बॉलीवुड सिंगर बुरे फंसे – Yo Yo Honey Singh पत्नी ने रैपर के खिलाफ किया घरेलू हिंसा का केस………….

बॉलीवुड सिंगर, रैपर और एक्टर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने ‘घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम’ के तहत दिल्ली की तीस हजारी अदालत में याचिका दायर की है. मामला आज सुश्री तानिया सिंह के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तीस हजारी कोर्ट के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था.

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की ओर से लॉ फर्म करंजावाला एंड कंपनी के वकील संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जीजी कश्यप पेश हुए। कोर्ट ने हनी सिंह को 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है. उसने शालिनी तलवार के पक्ष में अंतरिम आदेश भी पारित किया, जिसमें हनी सिंह को उसकी संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति आदि का निपटान करने से रोक दिया गया था.

2014 में दर्शकों से पत्नी को इंड्रोड्यूस करवाया था हनी सिंह ने

2014 में हनी सिंह ने रियलिटी शो इंडियाज रॉस्टार के एक एपिसोड में अपनी पत्नी को दर्शकों से मिलवाया था. हनी की शादी की खबर सुनकर फैंस काफी हैरान हुए थे. हनी ने पानी पानी, लुंगी डांस, चार बोतल वोडका जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर के वैवाहिक जीवन के बारे में इस खबर को सुनकर फैंस भी काफी आश्चर्य में हैं.

यो यो हनी सिंह दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल के उनके गाने अंग्रेजी बीट के सुपरहिट होने के बाद घर घर की पहचान बन गए. यह गाना 2011 में चार्ट में सबसे ऊपर रहा था. यह गाना आज भी पार्टिंयों की शान है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version