Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जिले के रेंगड़ा में अभियान के दौरान आईडी बम ब्लास्ट होने से एक कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची भेज दिया गया है.
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इसके साथ ही पुलिस जवानों को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. शनिवार की सुबह सर्च ऑपरेशन में शामिल कोबरा बटालियन का 1 जवान आईडी बम के ब्लास्ट होने से स्प्लिंटर पैर में लगने से घायल हो गया. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए 10 आईडी बम बरामद किया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन इचाहातु एवं गीतीलिपि गांव में सीआरपीएफ 60 बटालियन झारखंड पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही थी. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 5-5 किलो के सीरीज कर 10 आईडी बम बिछाया था. पुलिस जवानों की सतर्कता बरतने के कारण नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. पुलिस ने सभी आईडी बम को बरामद कर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है.