Adityapur :- आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ओपी आनंद के कार्डियक अरेस्ट से डेथ कॉज विषय पर रिसर्च किए जाने के पेटेंट आवेदन को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स, इंडियन पेटेंट विभाग कोलकाता द्वारा पेटेंट आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है.

इस आशय के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ ओ पी आनंद ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स इंडियन पेटेंट विभाग, कोलकाता द्वारा इनके पेटेंट आवेदन पर मुहर लगा दी गई है. इन्होंने मेडिकल साइंस से जुड़े विषय मॉलिक्यूल बेस्ट फार्मूला फार्माकोलॉजिकल फॉर्मूलेशन ऑफ ड्रग्स संबंधित विषय पर रिसर्च किए जाने की पहल की है. यह रिसर्च रोग उत्पन्न करने कार्डियक अरेस्ट की ओर ले जाने वाले डेट का कॉज प्रक्रिया को संशोधित करने और बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है. डॉ ओपी आनंद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि अमेरिकन रिसर्च इंस्टीट्यूट से भी इन्हें इस विषय पर रिसर्च किए जाने की अनुमति मिल गई है. जिस पर ये फरवरी 2023 से रिसर्च कार्य प्रारंभ करेंगे. डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि, इनके रिसर्च का यह विषय मेडिकल के क्षेत्र में काफी जन उपयोगी साबित होगा. इस रिसर्च के माध्यम से बीमारी के लक्षण आने से पूर्व ही बीमारी का पता समय से चल सकेगा और इलाज भी संभव होगा. प्रयोग और अनुसंधान सफल होने पर इस मेडिकल मॉडल को फ्रेंचाइजी पर मेडिकल सेंटरों को उपलब्ध कराया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना में दी थी महत्वपूर्ण सलाह

झारखंड में पूर्व कि सरकार में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना में भी डॉ. ओपी आनंद के महत्वपूर्ण जानकारियों को समाहित किया गया था. इन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार भी इनके रिसर्च पेटेंट विषय को सहायता प्रदान करें ताकि राज्य के लोगों को इसका फायदा मिल सके.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version