Adityapur: कैंसर के विरुद्ध जारी जंग को गति प्रदान करने के उद्देश्य से 111 सेव लाइफ अस्पताल में मिशन दस्तक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कैंसर मरीजों को चिन्हित कर जांच उपरांत उनका इलाज किया जाएगा.
डॉ ओपी आनंद, चेयरमैन, 111 सेव लाइफ
111 सेव लाइफ के चेयरमैन डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए जो आर्थिक कमजोरी में जांच और इलाज नहीं करा पा रहे हैं.ऐसे मरीज़ों को आर्थिक सुविधाएं सहित अन्य सहायता खर्च उठाने का जिम्मा अस्पताल ने लिया है .वर्तमान में ऐसे 5 मरीज इलाजरत हैं जिन्हें मिशन दस्तक के तहत इलाज किया जा रहा है. 111 सेव लाइफ अस्पताल अपनी टीम के साथ सभी तरह के कैंसर का इलाज करा रहा है. इसमें 8 लाख रुपये तक के और इससे कम आय वर्ग के लोगों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है. जागरुकता के दौरान मरीजों के लक्षण देख उनका निःशुल्क परीक्षण अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध करा रहा है. साथ ही कैंसर होने पर मरीजों को राज्य सरकार से प्रदत्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.ग़ौरतलब हैं कि 2016 से यह मिशन दस्तक ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा था जो अब शहरीं इलाकों में लोगों को जागरूक करने निकला है, यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा.
इस अभियान में अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ओपी आनंद के साथ सरिता आनंद, एसएन यादव, अनिल तिवारी, वेदानंद झा, जगदीश नारायण चौबे, रामाशीष प्रसाद, नगीना यादव, देबुलाल सहिस, विमल दास, वीरेंद्र कुमार , विजय कुमार, कुंवर आदि जागरुकता रैली में मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version