Chaibasa :- टाटा स्टील ने शुक्रवार को नोवामुंडी में भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जेआरडी टाटा) की 118वीं जयंती मनाई गई. दिन की शुरुआत शिरीष शेखर, चीफ नोवामुंडी, टाटा स्टील, संजीत आध्या, हेड ऑपरेशंस, ए जे जॉर्ज, हेड इक्विपमेंट मेंटेनेंस, अनुपम वार्ष्णेय, हेड पीएसडी द्वारा कमलेश महतो, प्रेसिडेंट, नोवामुंडी मजदूर यूनियन और टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भारतीय विमानन के जनक को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई.

इसके अलावा सेंट मैरीज़ स्कूल नोवामुंडी में एक वृक्षारोपण अभियान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यशवंत पांडे, चीफ एचआरबीपी, ओएमक्यू, अनिल उरांव, हेड सीएसआर, टाटा स्टील फाउंडेशन और तुलसीदास गणवीर, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन के साथ उपस्थित थे.

जेआरडी टाटा के जीवन में नैतिकता के महत्व के बारे में बात करते हुए, यशवंत पांडे, चीफ एचआरबीपी, ओएमक्यू, टाटा स्टील ने कहा कि भारत रत्न जेआरडी टाटा का उत्कृष्टता के लिए जुनून और कार्य लोकाचार बेदाग है. वह कॉरपोरेट जगत के लिए हमेशा रोल मॉडल हैं और रहेंगे. करुणामय और आचरण में नैतिक होने को उन्होंने जो महत्व दिया. उसने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. हमारे दैनिक जीवन में उनके मूल्यों पर अमल करना, उनके लिए एक सच्चा सलाम है.

इस समारोह में इन कार्यक्रमों के अलावा टाटा स्टील अस्पताल, नोवामुंडी द्वारा दुधबीला गांव में एक मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. टाटा स्टील अस्पताल, नोआमुंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में और डॉ तापस सारंगी, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ अशोक मोहंती, डॉ गौरव मिश्रा और डॉ महालक्ष्मी के नेतृत्व में शिविर में 150 से अधिक रोगियों ने उपचार प्राप्त किया.

इसी तरह राहुल किशोर सीनियर डिवीजनल हेड, टीएसएलपीएल, विजया II माइन, देबाशीष मुखर्जी माइन्स मैनेजर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी और एथिक्स माह क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. टाटा स्टील भारत रत्न जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती विश्व स्तर पर अपने संचालन के क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके मना रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version