Gua:- आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एंव बिरसा स्मारक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा की 122 वीं पुण्यतिथि पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ किरीबुरु एंव गुआ स्थित बिरसा स्मारक पर मनाया गया। समाज के सरना पुजारी पांडू कोनगाडी़, धनुर्जय लागुरी, लोदरो स्वाँसी, नाजीर सिंकु ने बिरसा स्मारक पर आदिवासी परम्परा के तहत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर बीरेंद्र एक्का, किरीबुरु थाना प्रभारी फिल्मोन लकड़ा, मेघाहातुबुरु उतरी पंचायत की मुखिया लिपि मुंडा, मेघाहातुबुरु दक्षिणी की मुखिया प्रफुलित गोलोरिया टोपनो, दुल्लू हेस्सा, महेश्वर लागुरी, धनीराम लकड़ा, सिद्धेश्वर बिरुआ, तुराम चाकी, रोया राम चम्पिया, बीरबल गुडि़या, आलोक टोपनो, बादल भूमिज, चोकरो सिंकु आदि के अलावे गुआ में मुखिया चांदमुनी लागुरी आदि ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version