Chaibasa :- जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में नामांकन वापसी एवं अन्य के संदर्भ में प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के• रविकुमार की अध्यक्षता में हुई आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश
जिला उपायुक्त के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग मे जानकारी दिया गया कि आज दिनांक 29/04/2024 को अपराह्न 3 तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापसी नहीं किया गया है. नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 21 है. विधिमान्यता नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 14, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 14 है.
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नाम- दल संबद्धता
01- गीता कोड़ा-भारतीय जनता पार्टी
02- जोबा माझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा
03- परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी
04- कृष्ण माडी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)
05-चित्रसेन सिंकू – झारखंड पार्टी
06- पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
07- -बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी
08-विश्व विजय माडी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया
09- सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
10- आशा कुमारी रूण्डा- निर्दलीय अभ्यर्थी
11- दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय अभ्यर्थी
12- दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय अभ्यर्थी
13- माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय अभ्यर्थी
14-संग्राम माडी- निर्दलीय अभ्यर्थी
10- सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्र की विवरण
51 सरायकेला – 431
52 चाईबासा- 284
53 मझगांव- 267
54 जगन्नाथपुर- 233
55 मनोहरपुर- 264
56 चक्रधरपुर-236
कुल मतदान केंद्र की संख्या 1715
10 सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की विवरणीः-
निर्वाची पदाधिकारी का नाम- कुलदीप चौधरी, विधानसभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी का नाम 51 सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, 52 चाईबासा अनिमेष रंजन, 53 मझगांव कमलेश्वर नारायण, 54 जगन्नाथपुर मुकेश मछुवा, 55 मनोहरपुर लिली एनोला लकड़ा, 56 चक्रधरपुर रीना हांसदा हैं.
10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 711336, महिला मतदाताओं की संख्या 735923, अन्य 33 कुल 1447562 हैं. पीडब्ल्यूडी वोटर की संख्या- 19474, 85+ वोटर – 4939, यंग वोटर – 61826
http://सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 21 अभ्यर्थियों में 14 ही योग्य, 7 हुए अयोग्य