Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में सर्वप्रथम दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले 14 व्यक्ति को गुड समेरिटन पॉलिसी के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचने वाले 14 लोगों को मिला प्रशस्ति पत्र

इसके अलावा बैठक में जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करवाए गए स्पीड गन के माध्यम से ओवरस्पीडिंग को चेक करने तथा तीव्र गति से वाहन चलाते हुए पकड़े जाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु संसूचित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News: डीएवी में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन, यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की

बैठक के दौरान जिला अंतर्गत हिट एंड रन तहत लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर संलग्न आश्रित परिवारों को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने सहित सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पुस्तक जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों में उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट का संलग्न विभागों एवं समिति सदस्यों के साथ संयुक्त विजिट कर निदानात्मक कार्रवाई एवं चिन्हित 3 ब्लैक स्पॉट एवं 6 अन्य स्पॉट पर दुर्घटना रोकने से संबंधित कार्य योजना तैयार करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.

ये गुड समेरिटन हुए सम्मानित – 
मुकेश दास, चंद्रमोहन लागुरी, त्रिशानु राय, मनीष कुमार भगत, शुभम कुमार सिन्हा, मोनू कुमार ठाकुर, शिवम कुमार साहनी, पंकज भगत, मानस प्रियदर्शी, लालू कुजूर, प्रकाश कुमार गुप्ता, संतोष राम निषाद, राजकुमार ओझा, लाल्टू सरकार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बढ़ाईक, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, समिति सदस्य के तौर पर सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स व चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे.

http://Kolhan DIG in Action: डीआईजी की टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र में रेड कर 9 बालू लदे हाईवा किया ज़ब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version