Chaibasa:- शानदार प्रदर्शन और दिलचस्प प्रतियोगिताओं के साथ, टाटा स्टील के नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर (एनबीसी) में 15वें झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट (आयरन मेकिंग) सहित डी बी सुंदर रामम, वाइस प्रेसिडेट (रॉ मैटेरियल) के साथ अतुल कुमार भटनागर, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू डिवीजन, टाटा स्टील ने अपनी मौजूदगी से इस समारोह का मान बढ़ाया।इस तीन दिवसीय जबरदस्त रोमाचकारी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 11 जिलों और 132 से अधिक मुक्केबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप को दो श्रेणियों, जूनियर (पुरुष और महिला) और युवा (बॉय एंड गर्ल) में विभाजित किया गया था।

पूर्वी सिंहभूम की पलक कुमारी, अन्नू पांडे और राहुल कुमार ने क्रमशः जूनियर (गर्ल) और युवा (महिला और पुरुष) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार जीता। जबकि सूरज राणा, पश्चिमी सिंहभूम ने जूनियर (बॉय) वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार जीता। पूर्वी सिंहभूम ने जूनियर (ब्वॉयज एंड गर्ल्स) और युवा (पुरुष और महिला) वर्ग में टीम चैंपियन का पुरस्कार जीता। रांची ने उपविजेता पुरस्कार प्राप्त किया और धनबाद और पश्चिम सिंहभूम ने क्रमशः युवा वर्ग (पुरुष और महिला) में उपविजेता पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम का समापन टाटा स्टील के जेबीए अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के अभिनंदन के साथ हुआ। जेबीए ने इस शानदार आयोजन के लिए टाटा स्टील को धन्यवाद दिया और कहा कि टाटा स्टील हमेशा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर शिरीष शेखर, चीफ नोआमुंडी, पी के ढल, चीफ (पी एंड एल), ओएमक्यू, टाटा स्टील, धीरेंद्र कुमार, चीफ मेडिकल हॉस्पिटल, टाटा स्टील अस्पताल, नोआमुंडी, एस के रॉय, हेड, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, टाटा स्टील, नोवामुंडी के साथ वरिष्ठ जेबीए अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version