Chaibasa:- खेल को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील का ओएमक्यू डिवीजन 17 से 19 जून, 2022 तक नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर नोवामुंडी में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से 15वीं झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मेजबानी कर रहा है।

चैंपियनशिप का उद्घाटन ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने आनंद बिहारी दुबे, सचिव, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन, जीटी रेड्डी, महासचिव, नोवामुंडी मजदूर यूनियन और राजीव वर्मा, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की उपस्थिति में नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर, नोवामुंडी में शुक्रवार को किया ।

सभा को संबोधित करते हुए ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने कहा कि “टाटा स्टील बेहद भाग्यशाली है कि हमें इस कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर दिया गया । यह चैंपियनशिप झारखंड के महत्वाकांक्षी मुक्केबाजों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है और सभी प्रतियोगियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

15वीं झारखंड स्टेट चैंपियनशिप में दो कैटेगरी हैं- 

जूनियर और यूथ झारखंड के 11 जिलों से दोनों श्रेणियों के लिए कुल 132 योग्य प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इसमें यूथ और जूनियर पुरुष और महिला वर्ग में 82 लड़के और 50 लड़कियां शामिल हैं। आज कुल 72 मुकाबलों में से 14 मुकाबले हो चुके हैं।

 

गौरतलब है कि टाटा स्टील का नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर, जो इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक अत्याधुनिक बॉक्सिंग सुविधाओ से सुसज्जित है। 2017 में इसकी स्थापना के बाद से, बॉक्सिंग सेंटर ने 4 राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी की है और नोवामुंडी और पश्चिमी सिंहभूम के आसपास के गांवों के 50 से अधिक नवोदित मुक्केबाजों को भी तैयार किया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version