Chaibasa:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के विशेष अभियान रिलीज यूटीआरसी 75 के तहत झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में तृतीय आवश्यक बैठक संपन्न हुई.

बैठक के पश्चात प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत होने वाले चार बैठकों में से हुई पहली, दूसरी और तीसरी बैठक में जिला न्यायपालिका के अलग अलग न्यायालयों से नालसा के द्वारा निर्देशित 16 श्रेणियों से प्रथम बैठक में 24 चौबीस और द्वितीय बैठक में 13 तेरह और तृतीय बैठक में 02 कैदियों को उपयुक्त पाकर चयनित कुल 39 कैदियों को उन्हें उनके मामले में राहत देने की अनुशंसा संबंधित न्यायालय को किया गया था. जिनमे से अब तक 17 कैदियों को रिहा किया गया है.

ज्ञात हो कि नालसा का यह विशेष अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य के अवसर पर प्रारंभ किया गया है जो 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चल रहा है. बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम विश्वनाथ शुक्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version