Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला में जिला स्तरीय युवा संसद के लिए 172 प्रतिभागियों ने अपना एक मिनट का वीडियो अपलोड किया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला झारखंड में तीसरे स्थान पर है.
इसे भी पढ़ें : महिला कॉलेज चाईबासा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ली गई मतदाता प्रतिज्ञा
इसे लेकर 17 मार्च 25 को स्क्रीनिंग कमेटी 150 सफल प्रतिभागियों का चयन करेगी. तत्पश्चात 19 और 20 मार्च 2025 को महिला कॉलेज चाईबासा में जिला स्तरीय युवा संसद 2025 आयोजित की जाएगी. जिला स्तरीय युवा संसद का विषय होगा “एक राष्ट्र, एक चुनाव ” इस विषय पर हिंदी या अंग्रेजी में 3 मिनट का भाषण देना है. युवा संसद के सफल आयोजन हेतु कॉलेज में विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है.

इसके अंतर्गत वित्तीय समिति,स्वागत समिति,भोजन समिति, जल व्यवस्था समिति, दस्तावेजीकरण समिति, प्रमाण लेखन समिति, मीडिया समिति, तकनीकि समिति शामिल है. नेहरू युवा केंद्र पश्चिमी सिंहभूम कार्यक्रम की सफलता हेतु सहयोग प्रदान कर रहा है. इस बैठक प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा अध्यक्षता में की गई. जिसमें दारा सिंह गुप्ता, डॉ सुचिता बाड़ा, प्रो डोरिस मिंज, श्री क्षितिज, प्रो सितेंद्र रंजन सिंह उपस्थित हुए.
डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद 2025 की तैयारी जोर शोर से चल रही है. 150 सफल प्रतिभागियों को मेल और फोन के द्वारा सूचित किया जा रहा. 19 मार्च को 75 और 20 मार्च को 75 प्रतिभागी युवा संसद में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें : http://Chaibasa : नेशनल एडवेंचर कैंप में महिला कॉलेज चाईबासा की NSS वॉलंटियर शशि लता का हुआ चयन