तांतनगर प्रखंड के अंतर्गत कासेया पंचायत के ग्राम मुरुतोडांग में सेरेंगबिल जाने वाली सड़क पर पीसीसी का निर्माण कार्य का विधायक निरल पूर्ति ने किया शिलान्यास
Chaibasa : झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ग्रामीणों का 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने और महिलाओं को एक हजार रुपए प्रत्येक माह देने का ऐतिहासिक घोषणा किया है। यह बातें तांतनगर प्रखंड के अंतर्गत कासेया पंचायत के ग्राम मुरुतोडांग में सेरेंगबिल जाने वाली सड़क पर पीसीसी का निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक में माननीय निरल पूर्ति ने कहा।
इसे भी पढ़ें : राज्य की जनता के प्रार्थना, दुआ, आशीर्वाद की वजह से हेमंत सोरेन जेल से निकले बाहर – निरल पूर्ति
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 200 यूनिट तक बिजली ग्रामीणों का माफ करने का घोषणा किया है। इससे लाखों गरीब परिवार को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है। जिससे घर में रहने वाली और कामकाजी महिलाओं को अपने सेहत और परिवार में काफी मदद मिलेगा। इसकी जानकारी प्रत्येक लाभुकों को होना चाहिए और इसका लाभ भी लोगों को मिले इसका प्रयास झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता करें। झारखंड सरकार तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है। इसको देखते हुए विपक्ष में बैठी भाजपा को बर्दाश्त नहीं होता है, यही कारण है कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही राज्य को अस्थिर करने का प्रयास किया जाता रहा है । लेकिन हमारी मजबूत सरकार ने सभी षड्यंत्र को दरकिनार करते हुए राज्य की जनता के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार अपने क्षेत्र में सरकार की योजना की बारे जानकारी ग्रामीणों को दे। जिससे सभी लोगों तक सरकार की योजना का लाभ पहुंच सके।
विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से लोगों को आने-जाने में काफी आसानी होगी खासकर बरसात के समय इस सड़क की हालत काफी खराब रहती थी। इसको लेकर ग्रामीण सड़क निर्माण कि हमसे मांग किए, ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे कई गांव के ग्रामीणों को बरसात व आम दिनों में आने-जाने में काफी आसानी हो जाएगी। इसके अलावा भी मझगांव विधानसभा के सभी जरूर के हिसाब से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। संवेदक भी इस समय के साथ पूरा करें जिससे ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य तांतनगर जवाहर बोयपाई, प्रमुख चांदमनी सिरका,कासेया पंचायत मुखिया गौरी शंकर बिरूली, तांतनगर पंचायत पूर्व मुखिया शैलेन्द्र पुरती, झारखंड आन्दोलनकारी रेंगो बिरूली, गारदी बिरूली, विश्वानाथ बिरूली समेत अन्य मौजूद थे।