Dhanbad (DN PANDEY) : – एसएसएलएनटी महिला विद्यालय से पिछले 14 जुलाई सेमेस्टर 2 का एग्जाम देने आई छात्राओं के एक बैग में रखें 3 मोबाइल फोन एग्जाम देने के दरमियान चोरी हो जाते हैं. जिसकी जानकारी छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रबंधक और टीचरों को दी जाती है. जिसके बाद टीचरों द्वारा छात्राओं का मजाक उड़ाया जाता है और यह कह कर बातों को टाल दिया जाता है कि इसके जिम्मेदार स्वयं छात्रा खुद है.

इसे भी पढ़ें :- धनबाद के बरवाअड्डा में हथियार बंद अपराधियों का तांडव, 80 हजार नकदी समेत 4 लाख के जेवरात की लूट

दरअसल एग्जाम के दरमियान बैग बाहर रखने को छात्राओं को कहा जाता है एक बैग में 3 छात्राएं अपना फोन रखती हैं तीनों के मोबाइल एक साथ एग्जाम खत्म होने के बाद चोरी हो जाती है जबकि जिस कक्षा में छात्राओं का एग्जाम लिया जा रहा था ठीक उसी के बाहर बैक को रखवाया गए थे छात्राओं ने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि जब इसकी जानकारी उनके द्वारा कॉलेज टीचरों को दी गई और कॉलेज के कंट्रोल रूम जहां से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जाती है तो यह बताया जाती है कि वह खराब पड़े हुए हैं और अब कुछ नहीं किया जा सकता है.

 

जिसके बाद छात्राओं द्वारा इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जाती है. जो कि स्थानीय थाना और मीडिया को इसकी जानकारी देते हैं और इसके लिए कि शिकायत स्थानीय थाने को दी जाती है. परंतु इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधक मौन है और उन सभी का यही कहना है कि इस पूरे घटना की जिम्मेदारी स्वयं छात्राओं की है.

वहीं छात्राओं का आरोप है कि रास्ते मैं घर से बाहर निकलने के बाद फोन रहने पर उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह फोन लेकर कॉलेज आई थी. मगर कॉलेज प्रबंधक सीधे तौर पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं और अपना पल्ला झाड़ते हुए दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें :- http://बरवाअड्डा के बाद सरायढेला थाना क्षेत्र में चोरो ने दी धमक, 4 लाख की संपति लेकर हुए चंपत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version