Chaibasa (चाईबासा): चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज के बैंक 1.58 करोड़ राशि फर्जीवाड़ा के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार लिया है. उनके पास से कुल 14 लाख 80 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें : फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से 1 करोड़, 58 लाख और 96 हजार रुपये की निकासी, कोल्हान यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने कराया मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच

बता दें कि कुलसचिव कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के द्वारा मुफ्फसिल थाना, चाईबासा में एक आवेदन 19 फरवती 2025 को समर्पित किया गया था. जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के बैंक एकाउंट से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा 1,58,96,800/- (एक करोड़ अन्ठावन लाख छियानवे हजार आठ सौ) रूपये की अवैध निकासी करने का उल्लेख किया गया था. कांड की गंभीरता एवं संवेदशीलता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान करते हुए साक्ष्यनुसार अग्रतर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर चाईबासा के द्वारा पारस राणा, भा०पु०से०, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), निखिल राय, भा०पु० से०, सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०)-सह-थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना और अनु०पु०पदा०, सदर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया.

इस कांड में त्वरित गति से तकनीकी बिन्दुओं पर कार्य प्रारंभ किया गया और कांड के उद्भेदन के लिए विशेष छापामारी दल का गठन कर ओड़िसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राज्यों में तथा रामगढ़, राँची एवं बोकारो जिला में भेजा गया. विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में तीन (03) अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 14,80,000/- रूपया नकद, मोबाईल फोन-05 पीस, एटीएम-01 पीस एवं बैंक चेक-73 पीस बरामद किया गया.

चाईबासा पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए राज्य एवं राज्य से बाहर विभिन्न बैक से संपर्क कर इस कांड में अवैध रूप से निकासी किये गये 1,58,96,800/- (एक करोड़ अन्ठावन लाख छियानवे हजार आठ सौ) रूपये में से लगभग 93,00,000/- रूपया को डेबिड फ्रीज करवाया गया. साथ ही वादी के खाता में Reimbursment की कार्रवाई बैंक के माध्यम से की जा रही है.

कांड में शेष संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं रूपये की बरामदगी हेतु चाईबासा पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापामारी जारी है. पकड़ाये अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम :-

  1. धनंजय कुमार प्रजापति, उम्र करीब 35 वर्ष, पे०-शानु कुमार प्रजापति उर्फ शानु महतो, सा०-ग्राम-मधुकरपुर, पो०-चण्डीपुर, थाना-कसमार, जिला-बोकारो, पता-ग्राम-परसौतिया, पानी टंकी रोड, थाना जिला-रामगढ़, झारखण्ड झारखण्ड वर्तमान
  2. ESAF बैक कडरू शाखा, राँची के एसिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे०-स्व० शंभू शरण कुशवाहा, सा०-रामगढ़ परसोतिया, बाजार टाँड, थाना-रामगढ़, जिला-रामगढ़, झारखण्ड
  3. येस बैंक, चास शाखा, बोकारो कर्मचारी अमृता शर्मा, उम्र 26 वर्ष, पे० रंजित शर्मा, सा०-तारानगर, चास, थाना-चास, जिला-बोकारो, झारखण्ड

बरामद किया गया सामान :-

  1. कुल-14,80,000/- रूपया नकद,
  2. मोबाईल फोन-05 पीस ।
  3. एटीएम-01 पीस ।
  4. बैंक चेक-73 पीस।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version