Chaibasa:- सोमवार नदी से लकड़ी का बोटा निकलने गए मझगांव थाना क्षेत्र के आसनपाठ पंचायत अंतर्गत सादोमसाई निवासी अधेड़ व्यक्ति 52 वर्षीय कैलाश पूर्ति नदी के तेज बहाव में बह गया. गांव के ग्रामीण नदी में पिछले 3 दिनों से खोज रहे हैं लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.

जानकारी अनुसार कैलाश सोमवार को अपने घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित गुड़गांव-सादोमसाई नदी पर गांव के ही अन्य तीन ग्रामीणों के साथ नदी गए हुए थे. परिजनों के अनुसार कैलाश पुर्ती, रोटे पुर्ती, अंकुरा पूर्ति व बुधराम पूर्ति यह सभी लोग सोमवार लगभग 11बजे दिन को नदी के पानी में घुसकर बहता हुआ लकड़ी का बोटा निकाल रहे थे. उस दौरान नदी में पानी 5 से 6 फीट के गहराई में तेज गति के साथ बह रहा था. जैसे ही कैलाश वह उनके साथी लकड़ी निकाल रहे थे. उसी दौरान तेज बहाव के कारण पानी में कैलाश बहता चला गया. काफी दूर तक कैलाश का हाथ ऊपर की ओर था कुछ सेकंड के बाद ही वह गायब हो गया. उसके बाद से ही परिजन सहित गांव के लगभग 60 से 70 युवकों द्वारा निरंतर पानी में घुसकर खोजबीन कर रहे है. लेकिन अब तक उनका कोई अता पता नहीं चल पाया है.

कैलाश पूर्ती

गांव वालों ने घटनास्थल से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर तक नदी में गोता लगाकर खोजबीन करते रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया. घटना के बाद ही परिजन सहित स्थानीय पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा के द्वारा मजगांव थाने को जानकारी दी गई. पहले दिन मझगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया.

गायक कैलाश पुर्ती के पत्नी नामसी कुई पुर्ती ने कहा कि मेरे पति के डूबने की सूचना मझगांव थाने में दी गई वहां से पुलिस भी आकर देखी मगर खोजने में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करी. अगर प्रशासन चाहती तो गोताखोरों को लाकर खोजबीन करती. हमें पता नहीं है कि हमारे पति जीवित है या मर गए हैं अगर उनका शव भी मिल जाता तो कम से कम अंतिम संस्कार करवा कर हमें शांति मिलती.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version