Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में भालू का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है. टोंटो क्षेत्र में एक बार फिर जंगल से भटक कर भालू ने हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया है. इस बार भालू ने टोंटो क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमला किया है. भालू के हमले से 3 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं. भालू ने दो महिला और एक पुरुष को घायल कर दिया है. घायलों में मीना हेस्सा, सैमचा औरेया, और हीरा हेस्सा को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया है.

घायलों को 108 की एम्बुलेंस से चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जंहा उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पूर्व भी भालू जंगल से भटक कर चाईबासा शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और 4 लोगों को घायल कर दिया था जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गए थे लेकिन एक बार फिर टोंटो क्षेत्र में आकर भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version