Majhganv : पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत पडसा पंचायत के तीन जलसाहियाओं को शौचालय की राशि गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पडसा पंचायत के शौचालय निर्माण में राशि गबन करने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने वर्ष 2017 दिसंबर को मझगांव थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कारवाई गई थी. जिसमें पूर्व मुखिया सहित पंचायत की 8 जल साहियाओं को नामजद आरोपी बनाया गया था. इन पर 22 लाख 33 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही पंचायत के पूर्व मुखिया एवं तीन जलसहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दो जलसाहिया ने न्यायालय में आत्मसमपण किया था.

इस मामले में 3 जलसहिया फरार चल रही थी. शुक्रवार को मझगांव थाना के सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर तीनों फरार जलसाहियाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उपस्थित कर मंडल कारा जेल भेज दिया गया. सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव ने कहा कि कई वर्षों से यह तीनों शौचालय की राशि गबन करने के मामले में फरार चल रही थी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल गठित कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में एएसआई रामाधार सिंह, महिला पुलिस बल व पुलिस के जवान शामिल थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version