Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे 30वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतगर्त आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने रारवल क्रिकेट क्लब गुआ को एक रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से पराजित किया.

 

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए उद्घाटन मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब की टीम ने 13.4 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए. रायवल क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन एवं निकेत सिंह ने 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से फराज हसन ने 28/4, सदान आलम ने 13/3, मेराजुल ईस्लाम ने 23/2 एवं सैफ अफरीदी ने 13/1 विकेट लिया.
जीत के लिए 20 ओवरों में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने 16.4 ओवरो में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए और मैच अपने नाम किया. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उमर मुख्तार ने 4 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजो में सदान आलम ने 3 चौकों की मदद से 14 रन एवं अब्दुल्ला आलम ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 14 रन बनाए. रायवल क्लब की ओर से शिव कुमार महतो ने 8/4 विकेट, गणेश दास ने 10/3 विकेट लिए जबकि पियुष सिंह एवं रिक्की कांरवा को एक-एक विकेट मिला.

वही अपराह्न 1 बजे खेले गए दूसरे मुकाबले में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा की टीम ने एक एकतरफा मुकाबला में आदिवासी ब्यास क्लब चाईबासा की टीम को 10 विकेटो से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदिवासी ब्यास क्लब की टीम ने 11.4 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 43 रन बनाए. आदिवासी ब्यास क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ललित कुमार ने 1 चौका की मदद से नाबाद 14 रन बनाए. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्द्धात अग्रवाल ने 6/6 महत्वपूर्ण विकेट लिया. प्रभात बोयपाई ने 9/2 विकेट जबकि सुधांशु पाउल एवं अमन पासवान को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए 20 ओवरों में 44 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने 3.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 47 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज राजेश सरोज ने 2 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन एवं सिर्द्धात अग्रवाल ने 4 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए.
कल यानी मंगलवार को 9 बजे आरके एकाडेमी, सोनुवा का मुकाबला फेनाटिक क्लब चाईबासा के बीच खेला जाएगा.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version