Chaibasa :- चक्रधरपुर में हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड में शामिल मुख्य दो और बम बनाने की सामग्री आदि सप्लाई करने वाले दो को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड में पुलिस के साथ ही साथ कांड के वैज्ञानिक एवं प्रोफेशनल अनुसंधान हेतु राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला राँची एवं बीडीडीएस (STF) दस्ता का भी सहयोग लिया गया था. गठित SIT टीम कांड का प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था. SIT टीम को प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के विवेचना से ज्ञात हुआ कि घटना के दिन कमलदेव गिरी की हत्या रेलवे स्टेशन से लौटने के क्रम में भारत भवन चौक पर पहले से मौजूद अपराधकर्मियों के द्वारा की गई. इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता (1) सतीश प्रधान को दिनांक 23.11.2022 को गिरफ्तार करते जेल भेजा गया था. अग्रतर अनुसंधान में मुख्य हमलावर (1) रकीब एवं (2) जाहिद बम बनाने के सहयोगी (3) हाशिम एवं (4) शकीर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पुरे घटनाक्रम में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार किया है. उनके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार एवं गोली भी बरामद किया गया है. घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कुटी एवं मोटरसाईकिल को अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया है. कांड में फरार अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी लगातार की जा रही है.

जप्त सामग्री
1. कांड में प्रयुक्त हथियार एवं गोली
2. कांड को कारित करने में प्रयुक्त स्कूटी
3. कांड में प्रयुक्त R-15 मोटरसाईकिल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version