Chaibasa :-  चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 4 लोगों को 2 किलो अफीम के साथ पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार लोगों के पास से 2 किलो अफीम के साथ 2 लाख 95 हजार रुपये भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान रवि कुमार जालंधर पंजाब में पदस्थापित है, और वो अफीम की तस्करी के लिए चक्रधरपुर आया हुआ था. चक्रधरपुर पुलिस ने रवि कुमार के अलावा पंजाब फाजिल्का जिले के बलबीर चंद, टेबो थाना क्षेत्र के फ्रांसिस लुगुन और खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के बुधुवा पूर्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा चक्रधरपुर में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री की जाने वाली है. उक्त सूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल के द्वारा जांच के क्रम में सोनुवा चक्रधरपुर रोड में पदमपुर के पास कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में समानों का लेन-देन करते हुए देखा गया. तब पुलिस टीम द्वारा घेरांबदी कर सदिग्ध लेन-देन करने वाले चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पकड़ाये चारो व्यक्तियों का सक्षम दंडाधिकारी के समक्ष, तलाशी के क्रम में इनके पास से 02 (दो) किलो अफीम जैसा मादक पदार्थ, 295000 रुपया नगद, एक इलेक्ट्रिक तराजू एवं अन्य सामान बरामद हुआ. पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये रवि कुमार एवं बलवीर चंद द्वारा बतलाया गया कि वे लोग फ्रांसिस लुगुन एवं जोहन बोदरा से अफीम की खरीद कर पंजाब एवं दिल्ली ले जाकर बेचते है. इस संदर्भ में सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:
1. फ्रांसिस लुगुन, पिता, जीवन मसीह लुगुन सा०- चकोमटोनंग थाना टेबो, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा।
2. बुधुवा पुरती पिता स्व० तेलेंग पुरती सा० रुकुवा बीरडीह थाना मुरहू जिला खूंटी
3. रवि कुमार, पिता- सतनाम चंद सा० केराखेड़ा थाना सदर अबोहर जिला फाजिलका (पंजाब)
4. बलवीर चंद पिता हीरालाल, सा० गिदड़ाबारी थाना खुहियन सारवर जिला फाजिलका (पंजाब)

जप्त सामानों की विवरणीः-
1. अफीम करीब 02 किलो
2. नगद 295000 रुपया
3. मोबाइल फोन 04 (चार)
4. इलेक्ट्रिक तराजू – 01 (एक)
5. A.T.M कार्ड- 11 अदद
6. चेकबुक – 01 बंडल
7. क्रेडिट कार्ड – 02 (दो)

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. चक्रधरपुर थाना पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version