Chaibasa : राज्य सरकार की ओर से समूचे झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत स्तर पर चलाई जा रही है। इसकी समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिले में जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कराकर पधार रहे हैं। पश्चिम सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड के हाई स्कूल मैदान मंझारी में 16 दिसंबर को जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इसे भी पढ़े :-

आदित्यपुर वार्ड 18 पार्षद रंजन सिंह की मौजूदगी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का हुआ आयोजन

जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो के नेताओं ने जोर-जोर से तैयारी कर रहे हैं। चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा ने गुरुवार को झींकपानी कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर, झींकपानी, टोंटो, हाटगम्हारिया प्रखंड समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से 4 हजार की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचने की सहमति जताई गई। इसके लिए विभिन्न रणनीति बनाई गई।

बैठक में विधायक ने कई दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों के दरवाजे तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हर गरीब और जरूरतमंद की समस्याओं का समाधान उसके घर पर मिले, इसलिए हर पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं । यहां अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है। इन शिविरों में आकर कल्याणकारी योजनाओं से जुडें। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें, ताकि योजनाओं का लाभ ले सके।

बैठक में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, हाटगम्हारिया जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, टोंटो जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बिरुली, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, प्रदीप गोप, हाटगम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, टोंटो प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, तुराम बिरुली, मन्ना कुदादा, नारायण समेत चारों प्रखंड के पदाधिकारी शामिल थे।

http://आदित्यपुर वार्ड 18 पार्षद रंजन सिंह की मौजूदगी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का हुआ आयोजन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version