Dhanbad : कोयलांचल धनबाद में व्यवसाईयों को भयाक्रांत कर ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रंगदारी का कारोबार कर रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क से जुड़े 5 अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में एक अपराधी को बिहार के समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने फिरौती की रकम आर्म्स एवं कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. जिसमें अपराधियों की पूरी दास्तान छिपी हुई है.
इसे भी पढ़ें :- धनबाद जेल में बड़ी वारदात, गैंगस्टर अमन सिंह की जेल में हत्या, जेल में बंद कैदी ने मारी गोली
धनबाद पुलिस अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कर रही काम
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि लगभग देर माह पूर्व बैंक मोड़ के व्यवसायी को गोली मारने की घटना हुई थी. उसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. वह टीम लगातार ऑर्गेनाइज्ड गैंग के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई है. टीम को सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के साथ-साथ जिले के तमाम डीएसपी लीड कर रहे हैं. टीम द्वारा एक अपराधी को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशान देही पर अन्य चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. यह अपराधी फिरौती की रकम हैदराबाद लेकर जा रहे थे और वहां से दूसरे माध्यम से इन पैसों को विदेश भेजा जाना था. धनबाद पुलिस अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है.
एसएसपी ने व्यवसाईयों से की अपील
एसएसपी ने व्यवसाईयों से किसी भी अपराधी गिरोह को फिरौती की रकम नहीं देने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर कोई धमकी भरा कॉल एसएमएस व्हाट्सएप कॉल आता है. तो तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें और इसकी लिखित शिकायत भी दें पुलिस व्यवसाईयों को पूरी सुरक्षा देगी.
इसे भी पढ़ें :- http://धनबाद : ढोल नगाड़े के साथ प्रिंस खान और आशीष के घर कुर्की का इश्तहार चिपकाने पहुंची पुलिस