1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में अब वन विभाग के द्वारा ड्रोन से निगरानी करने के क्रम में एक 6 साल का हाथी के घायल होने की सूचना मिली है. हाथी के पैर में काफी गंभीर चोट आई है. वन विभाग घायल हाथी की खोज करने में जुट गया है. सारंडा के डीएफओ अभिरुप सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

Chaibasa Big News: चाईबासा शहर से भारी मात्रा में हाथी के दांत बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, देखें video

उन्होंने बताया कि हाथी कैसे घायल हुआ है इसकी जानकारी अब तक नही हो सकी है. जब यक हाथी मिल नही जाता तब तक यह कहना मुश्किल है कि आइईडी से हाथी घायल हुआ है या किसी और चीज से, घायल हाथी की रेस्क्यू करने के लिए 6 टीम बनाई गई है. भारी बारिश होने के कारण अब किसी भी टीम सफलता नही मिल सकी है.

उन्होंने बताया कि वन विभाग के सारंडा के दीघा वन क्षेत्र में द्वारा ड्रोन से जंगलों का निरीक्षण करने के क्रम में 28 जून को घायल हाथी की तस्वीर सामने आई थी. ड्रोन में कैद घायल हाथी की तस्वीर से वन विभाग के कर्मचारियों ने अंदाजा लगाया है कि हाथी के पिछले बाएं पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है.

बता दें कि सारंडा में हाथी के घायल होने को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है. जिसमे यह बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में ईद लगाए जाने की चपेट में आने से हाथी घायल हो गया है. लेकिन यह भी सत्य है कि हाथी अगर ईद की चपेट में अगर आता तो केवल उसके पर ही घायल नहीं होते बल्कि शरीर के अन्य जगहों में भी जख्म दिखाई पड़ता.

ड्रोन में घायल हाथी की तस्वीर सामने आने के बाद वन विभाग काफी सतर्क हो गया है और सारंडा के समता, संसागदा के साथ साथ ओडिसा के बिसरा व आसपास के जंगलों में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है. ताकि घायल हाथी का जल्द से जल्द उपचार किया जा सके.

http://चाईबासा : तालाब में डूबने से हाथी के बच्चे की डूबने से मौत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version