सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत तिरिलडीह में सोमवार को बंद रेल फाटक को पार रहे बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी.सूचना पाकर सरायकेला पुलिस ने आरपीएफ सीनी पोस्ट के अधिकारी के संग घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें :-

Adityapur murder: आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में गला रेत युवक की हत्या, झाड़ी में फेका लाश

मृतक की पहचान कोलाबिरा निवासी लाल लोहार(67) के रूप में हुए है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लाल लोहार अपनी छोटी बेटी से मिलने मुंडाटांड़ पंचायत के जुड़ीटांड गांव गए थे.वापसी के दौरान हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर फाटक बंद रहने के बाद भी वे रेल लाइन पार करने लगे इसी दौरान वे तीन की चपेट में आ गए.पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई गणेश लोहार के आवेदन पर स्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.मालूम हो कि उक्त फाटक को रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है.ग्रामीणों के आवागमन के लिए रेल लाइन पार करने के लिए दो किलोमीटर दूर से बाईपास सड़क बनाया गया है.अक्सर पैदल व साइकिल सवार लोग दो किलोमीटर दूर न जाकर बंद फाटक के पास से ही रेल लाइन को क्रॉस कर अनजाना करते हैं.

Adityapur murder: आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में गला रेत युवक की हत्या, झाड़ी में फेका लाश

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version