Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे सप्तम एके जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आज फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा की टीम ने आरके क्रिकेट अकादमी सोनुवा को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली.

बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस आर के क्रिकेट अकादमी के कप्तान आशीष लोहरा ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर इस निर्णय पर उनके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और पूरी टीम 21.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज नरेंद्र कुमार रहा जिसने तीन चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट का शिकार हुआ. इस टीम की ओर से अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया.

फ्रेंड्स कोल्टस की ओर से अतुल यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया जबकि दशरथ कुमार को तीन सफलता हाथ लगी. जीत के लिए आवश्यक रनों को फ्रेंडस कोल्टस की टीम ने 9.2 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. फ्रेंडस कोल्टस की ओर से एकमात्र विकेट कुमार कुशाग्र का गिरा जिसने छः चौकों एवं एक छक्का की मदद से ताबड़तोड़ 33 रन बनाए. कप्तान अमित गोप ने 36 तथा अनित रोशन कुजूर ने 18 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. फ्रेंडस कोल्टस की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट आयुष पाठक को प्राप्त हुआ.

इससे पहले कल खेले गए उद्घाटन मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा के मात्र आठ खिलाड़ी के रिपोर्ट करने के कारण विपक्षी टीम चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब को वाक ओवर दे दिया गया. इधर सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला क्रिकेट संघ एनसीसी जामदा के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से खासा नाराज है और इस क्लब के खिलाफ कड़ा कदम उठाने पर विचार कर रहा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version