Chaibasa :- झींकपानी के किंजल पुब्लिक स्कूल गुड़ा में 8वां वार्षिक समारोह रखा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य झींकपानी रघुनाथ गोप, विशिष्ट अतिथि डी. एन. दिग्गी पूर्व चेयरमैन रेलवे रेक़ुरमेंट साउथ ईस्टर्न रेलवे के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सोलर सिस्टम, वर्षा जल संधारण, जल संशोधित मॉडल, पृथ्वी बचाओ एवं पार्ट ऑफ कंप्यूटर का प्रदर्शन भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप शरीक हुए. कार्यक्रम को रघुनाथ गोप संबोधित करते हुए कहा कि किंजल पब्लिक स्कूल गुड़ा, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों शिक्षित के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दी जा रही है. जिससे यहां के बच्चे अच्छे से पढ़-लिख कर अपना लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे और आप जीवन संवारेंगे. विद्यालय के निर्देशक भास्कर गोप ने बताया कि यह स्कूल 2016 से संचालित है. इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के बच्चों के उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि साधो तियु, अति-विशिष्ट अतिथि डी एन दिग्गी, रूपेश पान स्कूल की वरीय शिक्षिका सीमा, पूजा, शोभा, रश्मि, सपना, मीना एवं बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version