1

Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाईनल मैच में आज सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब चाईबासा को 72 रनों से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया. अब रविवार 2 फरवरी को सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा.

इसे भी पढ़ें : 9वीं अशोक जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 : लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को पराजित कर यंग झारखंड प्री क्वार्टर फाईनल में

क्रिकेट टीम

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा सेरसा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब सेरसा के बल्लेबाजों ने निर्धारित पैंतीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 286 रन ठोक डाले. सेरसा की ओर से शुभम सिंह ने पाँच चौके एवं सात छक्के की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, अन्य बल्लेबाजों में अमरेंद्र सामंता ने 52 रन, राजीव रंजन ने 32 रन एवं अमित दास ने 19 रन बनाए. लारसन क्लब की ओर से आनंद श्रीवास्तव ने 82 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि जन्मजय सिंह यादव एवं देवांश शुक्ला को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम 30.5 ओवर में 214 रन बनाकर आल आउट हो गई. लारसन क्लब की ओर से जन्मजय सिंह यादव ने 48, तौसिफ अहमद ने 36, आनंद श्रीवास्तव ने 32 देवांश शुक्ला ने 31 रन बनाए. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से हिमांशु शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि अमित दास ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए. ए पवन कुमार, डेविड सांगा एवं अमरेंद्र सामंता को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें : http://9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 : सावन गोप का हरफनमौला प्रदर्शन, फेनेटिक क्लब ने देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब को हराया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version