Chaibasa:- गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए अठारह लोगों के जत्थे को गुरूद्वारा नानक दरबार चाईबासा में अरदास करके तीर्थयात्रा के लिए अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर तथा सचिव सुरिंदर पाल सिंह वालिया ने रवाना किया गया। यह यात्रा चाईबासा से आरम्भ होकर जमशेदपुर के और एक सौ बारह तीर्थ यात्रियों के साथ यानि कुल एक सौ तीस तीर्थयात्री जलियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन से ऋषिकेश जाकर वहाँ के गुरूद्वारा साहिब में रुकेंगे।

उसके दूसरे दिन बस से गोविंद घाट जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। वहाँ से गोविंद धाम होते हुए हेमकुंड साहिब पहूँच कर वहाँ के सरोवर में स्नान करके श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा के दर्शन करके अरदास करवाकर प्रसाद लेंगे और जिसके बाद आगे के सफर के लिए निकलेंगे। ऋषिकेश के इतिहासिक गुरूद्वारा पौंटा साहिब के दर्शन कर लंगर ग्रहण कर रात्रि-विश्राम करने के बाद पंजाब के अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर के सरोवर में स्नान करके श्री दरबार साहिब के दर्शन करेंगे। सुख शांति के लिए अरदास करवाएंगे। प्रसाद व लंगर का आनंद लेंगे। बाईस जुलाई को अमृतसर से ट्रेन द्वारा रवाना होकर तेह जुलाई को जमशेदपुर एवं चाईबासा आयेंगे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version