Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम जिले के सभी व्यवसायियों को 5 लाख तक का चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही चाईबासा बाईपास में हाई मास्ट लाइट लगाने एवं सुलभ शौचालय का निर्माण के लिए उपायुक्त से आग्रह किया गया.

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भी त्वरित संज्ञान लेकर इस पर काम करने का आश्वासन भी दिया. पिलाई हॉल के मैदान को व्यवसायीकरण नहीं करने के लिए और लंबी अवधि तक नहीं देने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें उपायुक्त ने जल्द ही इस विषय में बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित राधा मोहन बनर्जी, इम्तियाज खान संजय चिरानिया एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version