Chaibasa :- मानव तस्करों से चार आदिवासी बालक समेत एक बालिका को मुक्त कराया गया है. मानव तस्करों के चुंगल से सभी बच्चों को मुक्त करवाने के बाद सुरक्षित बालगृह भेज दिया गया.

 

सामाजिक जागरूकता अभियान के कारण मनोहरपुर सक्रिय कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि कुछ मानव तस्कर कुछ लोगों को प्रलोभन देकर अन्यत्र ले जा रहे हैं सूचना मिलते ही मनोहरपुर के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सक्रियता से मानव तस्कर एवं लोगों को पकड़ लिया.

कार्यकर्ताओं को जानकारी मिलने के बाद टोंटो प्रखंड से मनोहरपुर के रास्ते इस्पात सुपरफास्ट ट्रेन से मानव तस्कर सिराजुल इस्लाम उम्र 49 वर्ष एवं मालती डांगिल उम्र 28 वर्ष द्वारा 04 बालक समेत 01 बालिका को मुक्त कराया गया. संरक्षण पदाधिकारी डॉ कृष्णा कुमार तिवारी ने बताया कि सभी बच्चे टोंन्टो प्रखंड के कुदलासुकवा, बुंडू पंचायत के है.

सभी बच्चों का उम्र 10 से 14 वर्ष है. बाल कल्याण समिति चाईबासा के निदेशानुसार सभी बच्चों को सुरक्षित कर बालगृह चाईबासा भेज दिया गया है. सभी परिवारों का आकलन कर सरकारी कार्यक्रम स्पोंशोरशिप से जोड़कर वित्तिय सहायता दी जाएगी. वंही तस्कर को सुशांत नायक एडवोकेट के द्वारा मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बंदना उरांव, पीएलवी अशोक महतो, नितेश कुमार महतो, आउटरीच वर्कर जगरनाथ पोद्दार एवं अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी ने बताया कि ऐसे प्रकरण को रोकने के लिए सभी समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. जिला प्रशासन मानव तस्करी बाल तस्करी को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चला रही है. ऐसे जरूरत और देखभाल वाले सभी बच्चों को सरकारी योजना से लाभवंटित किया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version