Chaibasa (चाईबासा) : रैयती जमीन पर सड़क की मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का समूह पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिला.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : रैयत जमीन की जांच रिपोर्ट एलआरडीसी को समर्पित, एसटीएससी कमीशन में की गई थी शिकायत
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जोड़ापोखर झींकपानी से टोन्टो (मंझारी) सड़क योजना का मुआवजा राशि सरकार से मार्च 2023 में भू-अर्जन विभाग में आ चुकी है पर किसी भी रैयतों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है. भू-अर्जन विभाग रैयतों का मुआवजा राशि को रोक कर रखी है. इसलिए मौजा – चीमी साई सिलपुंजी सिदमा अंचल – तांतनगर, थाना-मंझारी के रैयतो ने निर्णय लिया है कि जब तक मुआवजा राशि रैयतों को नहीं मिलती है. तब तक सड़क निर्माण कार्य निजी जमीनों पर बन्द रहेगी. इससे पहले भी रैयतों का मुआवजा राशि के लिए दिनांक-3/9/24 को आवेदन दिया गया है.
उपायुक्त ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हम सभी रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने की मांग की. इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द करने का प्रयास किया जाएगा.
ये रहे उपस्थित
रैयत ग्रामीण मुण्डा मथुरा नाथ चापिया, कानुराम सिरका, माती सिरका, किशोर गोप, सिदमा, विनोद गोप, मंगल गोद, डॉक्टर कुकल, कुजा कुंकल, हरिश कुंकल, मौरन सिंह कुंकल, गुरु आदि लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : http://सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा धड़ल्ले से जारी, सीओ और थाना प्रभारी के आदेश का कोई मोल नही