Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के गांव धानापाली में मंगलवार के अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने धान के फ़सलों को भी तहस नहस कर डाला. हाथियों के झुंड ने एक वृद्ध महिला करमी महतो को कुचल डाला. जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई. इस दौरान हाथियों ने गांव के एक व्यक्ति को भी घायल कर दिया है.

जानकारी अनुसार गांव में उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड गांव के समीप सुकड़ा जंगल की ओर चले गए. मंगलवार सुबह गांव में अचानक जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीणों में खौफ और दहशत व्याप्त है. घटना कि जानकारी मिलने पर कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की ने आज सुबह प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया. साथ ही इस घटना के बारे स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी है.

मौक़े पर पहुंचकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है. साथ ही मुखिया तिर्की ने वनविभाग से जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा व जानमाल व क्षतिपूर्ति हेतु उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version