Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर स्थित परिसदन-चाईबासा के सभागार में झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति-सह-सदस्य झारखंड विधानसभा सरयू राय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विद्यमान सरकारी उपक्रमों के संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान समिति सदस्य-सह-सदस्य झारखंड विधानसभा मथुरा प्रसाद महतो, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- मोटरयान निरीक्षकों की नियुक्ति पर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, सरकारी आश्वासन समिति सभापति दीपक बिरुवा भी रहे मौजूद

बैठक उपरांत समिति के सभापति सरयू राय ने बताया कि समिति के भ्रमण का उद्देश्य है कि राज्य की सरकार द्वारा अधिसूचित 31 कॉर्पोरेशन की विभिन्न जिलों में संपादित गतिविधियों का आकलन करना है. उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में जिला अंतर्गत मौजूद कॉरपोरेशन के नियमानुसार संचालन, इसके लाभ एवं हानि और इससे जनता को होने वाले फायदे, आदि का समीक्षा किया गया है.

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, वन प्रमंडल पदाधिकारी- चाईबासा, सारंडा, पोड़ाहाट, कोल्हान, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ.साहिर पॉल सहित अन्य संलग्न विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://कुड़मी समाज आंदोलन से रेलवे को 1700 करोड़ का हुआ नुकसान, 4.32 लाख यात्री रहे परेशान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version