Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक संयुक्त अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम सरजोमबुरू, तुम्बाहाका के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन एक जवान शहीद हो गए.

इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 8 किलो के बम, जावनों ने किया बरामद

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 5 से 8 किलो के 2 (दो) IED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का 31 रड और 250 तीर (31 Spike Holes एवं 250 Spike) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया.

सर्च के दौरान समय लगभग 12 बजे से 12.15 बजे के बीच में टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू के बीच में जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 (तीन) IED को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 BN के इंस्पेक्टर भुपेन्द्र कुमार जख्मी हो गए. वंही कोबरा 209 BN सीटी राजेश कुमार IED विस्फोट से शहीद हो गए.

पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी पदाधिकारी जवान को उच्चत्तर ईलाज हेतु राँची भेजा गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के आलोक में इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस कोबरा 209 BN 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीफ एफ 60BN, 197 BN, 157 BN. 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- http://पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के दूसरे कैंप को किया ध्वस्त, मिली दैनिक उपयोग की सामग्रियां

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version