Chaibasa :- झारखंड में पहले चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. मतदान को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गई है. इनमें से कई बूथों पर पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शनिवार से शुरू कर दी गई.

इसे भी पढ़ें :- Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें कब झारखंड में डाले जाएंगे वोट

सिंहभूम के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के जरिए बूथों पर पहुंचाए जाने का काम आज से शुरू कर दिया गया है.

हेलीकॉप्टर से क्लस्टर भेजे जाते मतदान कर्मी

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल 1715 मतदान केंद्र हैं, जिसमें कुल 877 संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्र की संख्या 838 है. संवेदनशील बूथों के लिए मतदान कर्मियों को शनिवार को चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया.

ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए किया गया P-2 डिस्पैच

आज 10 सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए P-2 डिस्पैच टाटा कॉलेज परिसर से कर दिया गया है. जिसमें आज 52-चाईबासा का 01, 54- जगन्नाथपुर का 203, 55-मनोहरपुर का 255, 56- चक्रधरपुर का 63 कुल मिलाकर 522 मतदान केन्द्रों के मतदान कर्मियों को P-2 पर डिस्पैच करा दिया गया हैं.

मतदान कर्मियों को लेकर जाता हेलीकॉप्टर

हेली ड्रोपॉइंग के माध्यम से भेजा गया 118 मतदान केंद्र के कर्मी

पोलिंग पार्टीयों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो दिन पहले कड़ी सुरक्षा के बीच क्लस्टरों पर पहुंचाया जा रहा है. जिसमें आज हेली ड्रोपॉइंग (Helidropping) के माध्यम से 118 मतदान केंद्र के कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया. जिसमें से 52- चाईबासा का 01, 54- जगन्नाथपुर के 22 एवं 55- मनोहरपुर के 59 कुल 82 मतदान दलों को आज सुरक्षित रूप से भेजा गया है. रेल मार्ग से 54 – जगन्नाथपुर के 19 एवं 55 मनोहरपुर के 76 कुल 95 मतदान दल के कर्मियों को आज सुरक्षित रूप से भेजा गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version