Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड के अंगरपदा पंचायत अंतर्गत महालिपोखर गांव के नीचे टोला में गुरुवार देर शाम घर के आंगन में खाना बना रही महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इसे भी पढ़ें : सनकी पिता ने अपने दो बच्चों का गला रेत कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
महालिपोखर निवासी धनेश्वर बुडीउली की पत्नी रायमुनी बुडीउली शाम को घर के आंगन में छह साल की बेटी के साथ खाना बना रही थी. इसी दौरान 2 अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत कर हत्या कर दी. मां पर हमला होता देख बेटी ने पुराने घर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार महिला के पति खगेश्वर बुडीउली आंगन से महज कुछ दूरी पर घर के अंदर अपने छोटे बेटी को पढ़ा रहे थे. अपराधियों ने महिला का हत्या कर घर के अंदर आ गए और खगेश्वर पर भी हमला कर दिया. लेकिन खगेश्वर के साथ हाथापाई होने लगी.खगेश्वर को भारी पड़ता देख अज्ञात दोनों अपराधी दौड़कर भागने में सफल रहे.
मिली जानकारी अनुसार मृतक रायमुनी बुडीउली महिला समूह की सक्रिय महिला थी. महिला का जेठ रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान हैं. घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी मझगांव थाना को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के पति धनेश्वर बुडीउली ने पुलिस को बताया कि उनका अपने खानदानी भाई पूरन चंद्र बिरूली के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वर्ष 2008 में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद गांव में बैठक हुई और धनेश्वर पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था.
धनेश्वर ने पुलिस को बताया कि पूरन चंद्र ने उन्हें पहले ही देख लेने की धमकी दी थी. उनका आरोप है कि पूरन चंद्र बिरूली और उनके तीन बेटे कृष्ण बिरूली, करपा बिरूली, और विश्वास बिरूली ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूरन चंद्र के बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. धनेश्वर का कहना है कि उनकी पत्नी की हत्या जमीन विवाद के चलते ही की गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तथ्यों को खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें : http://फूफा ने डेढ़ साल के भतीजे की गला रेत कर दी हत्या, पुलिस तफ्तीश में जुटी