1

Manoharpur (मनोहरपुर) : बीते शनिवार को गंभीर हालत में एक युवक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उस युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर में NIA की टीम ने की छापेमारी, नक्सलियों के फंडिंग को लेकर हो रही छापेमारी

मिली जानकारी के मुताबिक़ तिरला गांव के निवासी 40 वर्षीय अनिल सिंहदेव ने स्वंय आत्महत्या करने के उद्देश्य से घर पर रखे कीट नाशक दवा पी ली. यह घटना वीती शनिवार दोपहर की है. इस घटना के तुरंत बाद परिजनोंमें उसे ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया था,जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया. परिजनों के द्वारा उसे राउरकेला अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. लिहाजा इस घटना के बारे कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें : http://10 वर्षों से फरार आरोपी नक्सली हाबिल पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, मनोहरपुर गोइलकेरा और टेबो थाना क्षेत्र में कई मामले हैं दर्ज

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version