Chaibasa (चाईबासा): जिले के चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पर चार मोड़ के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बंदगांव प्रखंड के भालुपानी पंचायत अंतर्गत धतकीडीह गांव निवासी दिलीप बानरा के पुत्र राकेश बानरा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मंगलवार सुबह मिलने पर टोकलो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

Chaibasa Road Accident: चाईबासा के तांबो चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने जमशेदपुर के ट्रक चालक को रौंदा, गंभीर, आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक जाम रखी सड़क

जानकारी के अनुसार राकेश सोमवार को झरझरा हाट बाजार गया था. लौटते समय हतनातोडांग गांव में उसके कुछ दोस्त मिल गए, जिन्होंने उसे अपनी दीदी के घर हतनातोडांग चलने के लिए कहा. राकेश दोस्तों के साथ बाइक पर हतनातोडांग गया था. वापस लौटते समय चार मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खेतों में गिर गई, जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना टोकलो थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता दिलीप बानरा ने बताया कि राकेश की शादी एक वर्ष पहले सीमा बानरा से हुई थी. सड़क दुर्घटना में राकेश की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.

http://चाईबासा : तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version