Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा के रविंद्र भवन में स्मार्ट किड्स अबाकस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विदित हो की चाईबासा में अबेकस के दो सेंटर एक टुंगरी में एवं दूसरा गांधी टोला स्थित लिटिल रेनबो प्ले स्कूल कैंपस में हर रविवार को क्लास संचालित होती है.
इसे भी पढ़ें : 5 वीं किड्स अंडर-9 मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में चाईबासा की बेटियां करेगी झारखंड के प्रतिनिधित्व
अबाकस की संचालिका रेनू वर्मा द्वारा बच्चों के मन में जो मैथ्स को ले कर डर बना हुआ है, उसे एबाकस क्लास द्वारा दूर किया जा रहा है. जहां बच्चे बहुत ही कम समय में अधिक न्यूमेरिकल सॉल्व करने का तरीका जान रहे हैं. आज के आयोजित स्टेट लेवल कंपटीशन में रांची जमशेदपुर और चाईबासा के बच्चे ने भाग लिया. महाराष्ट्र राज्य के मुंबई से आए योगेश शंकर द्वारा इस परीक्षा का आयोजन हुआ जहां बच्चों को 5 मिनट में 100 मैथ्स के इक्वेशन सॉल्व करने थे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया. प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देखकर सम्मानित किया गया योगेश शंकर जी द्वारा सभी अभिभावकों को अबाकस से जुड़े नई-नई जानकारियां दी गई.
बेस्ट फ्रेंचाइजी अवार्ड, चाईबासा के लिए रेनू वर्मा को तथा रांची के लिए मिस्टर पार्थ को चुना गया. बच्चों में विभिन्न कैटेगरी वाइज फर्स्ट प्राइज निखिल होनहागा, दिव्यांशी, अयान पॉल, डेनियल कुमार नायक, अमित किस्कू, सेकंड प्राइस में श्लोक राठौर, देव ऋषि ओरियन. थर्ड प्राइस रचिता बिरुआ, प्रतीका हेस्सा , सोहन सोरेन, तन्वी बुरिउली , संतावना पुरस्कार में निगम किस्कू, मानकी राज बोईपाई, इनेश पाठ पिंगुआ, मिशा चाला कश्यप, उदय कुमार साहू, तनीषा हसदा, लव्या रजक, अध्ययन हजरा, रौनक तिर्की तथा वैदिक मैथ में फर्स्ट प्राइज स्पर्श जाना, सेकंड एंजेल तथा थर्ड स्मृति ठाकुर को दिया गया. विजय हुए बच्चों को अगली बार नेशनल लेवल में भाग लेने का मौका मिलेगा.
उपस्थित लोगों में मुंबई से आए योगेश शंकर जी चाईबासा अबाकस संचालिका रेनू वर्मा , रांची के अबाकस संचालक पार्थ लिटिल रेनबो प्ले स्कूल के संचालक अनुज कुमार तथा स्कूल टीचर मिस सिमरन और मिस मून उपस्थित थे.