Saraikela :- जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ आगामी 15 सितंबर से नगर निगम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. इस बात की घोषणा उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से की है.
युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत दिनों आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या सड़कों के क्षतिग्रस्त होने, गंदगी का अंबार लगने, कई क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने, जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर आदित्यपुर नगर निगम और सरायकेला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन इनकी मांगों पर प्रशासन और नगर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन इन्होंने आमरण अनशन की घोषणा की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि इनका अनशन तब तक जारी रहेगा. जब तक स्वयं सरायकेला उपायुक्त अनशन स्थल पर आकर उन्हें आश्वासन नहीं देते. इन्होंने बताया कि आमरण अनशन की सभी तैयारियां की जा रही है और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है.
गौरतलब है कि चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत 14 सितंबर की शाम मशाल जुलूस के साथ की जाएगी. जो युवा जनशक्ति मोर्चा के आदित्यपुर मोती नगर कार्यालय से होते हुए आकाशवाणी चौक तक निकाली जाएगी. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोल्हान जिला अध्यक्ष मणिकांत सिंह, कोल्हान महिला मोर्चा अध्यक्ष मुकुल महतो, महामंत्री उषा त्रिवेदी, प्रखंड अध्यक्ष सुकुरमुनि सरदार, अंजली सिंह, नितेश झा, दिलीप महतो समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.