Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के गुलिकेरा रैइदा टोला में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग महिला की डायन-बिसाही के शक में पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 70 वर्षीय टुकनी लोंमगा के रूप में हुई है।
टुकनी लोंमगा रोज की तरह खेत में काम कर घर लौट रही थीं, उसी दौरान गांव के ही गोमिया होरो ने उन पर हमला कर दिया। बड़े पत्थर से वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।
आरोपी ने मृतका को डायन मानते हुए यह हत्या की। हत्या को अंजाम देने के बाद वह खुद थाने पहुंचा और हत्या की बात स्वीकार कर आत्मसमर्पण कर दिया।
मृतका के परिजनों की व्यथा
मृतका के देवर नवीन लोंमगा ने बताया कि टुकनी लोंमगा के पति और बेटा पहले ही गुजर चुके हैं। उनकी 35 वर्षीय बेटी पुतली लोंमगा का विवाह हो चुका है, जो घटना के समय अपने साथ थी पर हमले के वक्त किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली।
परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से ही बेटी लापता है। पोता बेंजामिन मुंडरी ने प्रशासन से बेटी को जल्द ढूंढने की अपील की है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा घटना के सभी पहलुओं की जांच हो रही है।
समाज में डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाएं आज भी कई इलाकों में जड़ जमाए हुए हैं, जिनके कारण निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं।