वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का हुआ आयोजन
Gua (गुवा)। बीएसएल गुवा में सेल के तत्वावधान में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
सेल गुवा अयस्क खान के कर्मी अनूप कुमार नाग ने जीते तीन स्वर्ण पदक
खान सुरक्षा से जुड़ा प्रभावशाली संदेश हुआ प्रस्तुत
विद्यालय की प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व स्लोगन प्रस्तुति, विज्ञान प्रदर्शनी, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खान सुरक्षा से जुड़ा प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट किया कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बचपन से विकसित की जानी चाहिए तथा इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना आवश्यक है।
बच्चों की सहभागिता से सुरक्षा का संदेश
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सेल अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सहभागिता से सुरक्षा का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुँचता है। विद्यार्थियों की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साहपूर्वक सराहा।
लिया गया सामूहिक संकल्प
समारोह के समापन पर सुरक्षित खनन, अनुशासन एवं सतर्कता को अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए बीएसएल गुवा प्रबंधन ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की भूमिका की प्रशंसा की।
ये रहे उपस्थित
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन आवंतिका पांडेय (कक्षा 12वीं विज्ञान), रीद्धिमा सिंह (कक्षा 9वीं) एवं शुभ सिन्हा (कक्षा 9वीं) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सेल के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।





