Adityapur: 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आदित्यपुर के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी संस्थानों मे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया ,इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई।

आदित्यपुर स्थित जियाडा, झारखंड क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रेम रंजन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया ,इस उपलक्ष पर इन्होंने मौजूद लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए औद्योगिक क्षेत्र के विकास की बात कही । 
आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर परिसर में प्रबंध निदेशक श्री एस एन ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, इस उपलक्ष पर इन्होंने स्थानीय उद्योगों के विकास को लेकर मौजूद उद्यमियों से बेहतर कार्य करने की अपील की। 
वहीं औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्यमी संगठन एसिया, आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय परिसर में अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, इस मौके पर एसिया की पूरी टीम मौजूद रही, झंडा तोलन कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग हित एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प हमें लेना है।
औद्योगिक क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के पास लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल द्वारा झंडा तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, इस मौके पर लघु उद्योग भारती जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण यहां मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आदित्यपुर की प्रसिद्ध महिला उद्यमी सह समाजसेवी उषा रानी झा ने भी आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ईएमसी से सटे फेज 7 के निकट टाटानगर एंटरप्राइजेज में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया ,इस मौके पर इन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण की बात कही ।कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गयीं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version