आदित्यपुर : कोल्हान मजदूर यूनियन लेबर, मैनेजमेंट और सरकार के बीच सामंजस्य का काम करेगा. मजदूरों को एक मंच पर लाकर पूरी एकजुटता से उनके हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने को लेकर इस यूनियन का गठन किया गया है. जहां भी मजदूरों के अधिकारों के हनन और उनके शोषण का मामला आएगा, यूनियन उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ताकि मजदूरों को उनका वाजिब अधिकार मिल सके. यह बातें कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कही. वे आदित्यपुर मेन रोड स्थित होलीडे इन प्लाजा में कोल्हान मजदूर यूनियन के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े:-

Adityapur labor union: मजदूरों की आवाज बनेगी आदित्यपुर मजदूर यूनियन ,गम्हरिया में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में विशाल रैली – आम सभा का आयोजन

उनके हाथों यहां यूनियन के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हुआ. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्थायी मजदूरों की तरह अस्थाई मजदूरों को सारी बुनियादी सुविधाएं मिले, इतनी बड़ी आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में ना तो ट्रांसपोर्ट नगर और ना ही मजदूरों के आवास के लिए किसी तरह की व्यवस्था की गई है. इन सारे मुद्दों को लेकर यूनियन एक रणनीति के तहत मजदूरों के हित में आंदोलन तेज करेगा. 

हिट एंड रन कानून व्यवहारिक नहीं

 

 

 

इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि हिट एंड रन कानून व्यवहारिक नहीं है. गरीब तबके के आदिवासी और पिछड़े समाज के लोग काफी मशक्कत कर ड्राइवर बनते हैं. उन्हें लाइसेंस बनाने के लिए करीब 40 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ते हैं. फिर इस तरह का कानून बनने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करने पड़ेगा.

यूनियन इस मामले में चालकों को अपना नैतिक समर्थन देता है. वहीं, पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि डीलरों ने भी अपने मानदेय की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल कर दिया है. सरकार को उनकी मांगों की ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.

http://Adityapur labor union: मजदूरों की आवाज बनेगी आदित्यपुर मजदूर यूनियन ,गम्हरिया में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में विशाल रैली आम सभा का आयोजन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version