Adityapur: आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल ने मिशन दस्तक कैंसर मिटाओ अभियान को ज्यादा प्रभावशाली बनाते हुए कोल्हान प्रमंडल के पांच स्थानों में अपना रीजनल सेंटर शुरू किया है ।
ये भी पढे : Adityapur 111 save life Achivment: वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ राजीव 111 सेव लाइफ के टीम में शामिल
अस्पताल के चैयरमैन डॉक्टर ओपी आनंद
गौरतलब हो कि हॉस्पिटल इस अभियान के तहत पहले से ही अभियान चलाकर झारखंड के लोगों के बीच कैंसर के प्रति जागरूकता तथा इलाज उपलब्ध करता आ रहा है , ताकि इस असाध्य रोग के प्रति झारखंड के हर एक मरीज जागरूक हो सके और सरकार द्वारा कैंसर के इलाज हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर एक मरीज को प्राप्त हो सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर ओ० पी० आनंद ने कहा कि हमारे द्वारा कोल्हान प्रमंडल के अब तक पांच स्थानों पर केंद्र स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के मांग को देखते हुए खोली गई है। जिसमें गालूडीह, धालभूमगढ़, पटमदा , चौका एवं कोवाली के केंद्र शामिल है, जो अपने आस पड़ोस के दो- तीन प्रखंड के हर गाँव को कवर करेंगे । गालूडीह केंद्र से घाटशिला, मुसाबनी, पोटका । धालभूमगढ़ केंद्र से धालभूमगढ़ ,चाकुलिया, बहरागोड़ा ,गुड़ाबंधा । पटमदा केंद्र से पटमदा बोडाम । चौका केंद्र से नीमड़ीह, चांडिल, इचागढ़, कुकड़ू एवं कोवाली केंद्र से पोटका एवं डुमरिया प्रखंड के सुदूर इलाके तक पहुचना सुगम हो गया है ।
डॉक्टर आनंद ने कहा कि हमारा अस्पताल वर्ष 2016 से ही उन मरीजों को बेहतर चिकित्सा अपने अस्पताल में उपलब्ध करवाई है ,झारखंड के बहुत सारे मरीज हमारे अस्पताल में कैंसर चिकित्सा का लाभ लेकर अभी भी अपना जीवन जी रहे हैं । उन्होंने कहा कि अनेक समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने प्रयास से सेंटर के लिए जगह उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है जल्द ही और भी कई क्षेत्रों में इस तरह के केंद्र को खोलकर मिशन दस्तक कैंसर मिटाओ अभियान को हर गांव हर घर तक पहुंचा कर सरकार की योजना को सफल बनाया जाएगा और समाज को कैंसर मुक्त बनाने में अहम् भूमिका निभाएगा । अस्पताल के पास अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सको की मजबूत टीम है ।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version