Adityapur:आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित है। जिसका विधिवत उद्घाटन शुक्रवार शाम हुआ.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज पूर्णिमा महतो मौजूद रही। इस मौके पर उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि झारखंड के बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इन्होंने कहा कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं, जो गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्णिमा महतो ने कहा कि आदित्यपुर में इस आयोजन के लिए झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं प्रवीण सेवा संस्थान का प्रयास प्रशंसनीय है।
झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के 200 से भी अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी, कोच आदि शामिल हों रहे।मौके पर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के सिन्हा, ऑर्गनाईजिंग सेक्रेट्री सह पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह तथा सचिव राजीव वर्मा कुकू, कोच बृजभूषण माझी, लक्खा सिंह आदि मौजूद थे.