आदित्यपुर: आदित्यपुर के सामाजिक कार्यकर्ता महादेव महतो ने एक बार फिर मानवता की सेवा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 53 वर्षीय महादेव महतो ने गुरुवार, 8 जनवरी को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में अपनी जिंदगी का 75वां रक्तदान किया। यह सिलसिला पिछले 30 वर्षों से बिना रुके जारी है।
महदेव महतो ने महज 18 वर्ष की उम्र में पहली बार रक्तदान किया था और तब से लेकर आज तक वे निरंतर इस पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं। उनके इस जज्बे को देखते हुए रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के सेक्रेटरी संजय चौधरी और शहर की जानी-मानी समाजसेवी पुरबी घोष ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान महादेव महतो ने कहा, “रक्तदान वास्तव में जीवनदान है। मेरे रक्त की एक बूंद अगर किसी की जान बचा सके, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है।” उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया और युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और रक्तदान के जरिए समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पिछले तीन दशकों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय महतो अब युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं।


