Adityapur : आदित्यपुर स्थित साईं गुरुकुल नृत्य अभिनय कला केंद्र में 15 दिवसीय एक्टिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के कोने-कोने से नामचीन रंगकर्मी और कलाकार शामिल होकर नए कलाकारों को ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur: फुटबॉल मैदान में 18 मार्च को ‘गलवान वीर’ और ‘सात बोहिनी’ फिल्मों का प्रदर्शन, फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है-देव महतो

15 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप को “इंडिजिनियस पीपल्स आर्ट एंड कल्चर सोसायटी” IPACS .द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यशाला में अभिनय के गुर सीखने झारखंड समेत अन्य स्थानों से भी युवा कलाकार शामिल हो रहे हैं. वर्कशॉप में राजस्थान से आए कलाकार व ट्रेनर नरेंद्र पाल सिंह चौहान, असम की अभिनेत्री अरुंधति कुलिता, वरिष्ठ रंगकर्मी जीतराय हांसदा, शिवलाल सागर, संथाली फिल्म अभिनेत्री गंगारानी थापा, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की अभिनेत्री सुमल पूर्ति, पार्थ भट्टाचार्य, दशरथ हांसदा समेत अनेकों नामचीन कलाकारों द्वारा वर्कशॉप में शामिल होकर ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट वरिष्ठ रंगकर्मी जीत राय हांसदा ने बताया कि इस वर्कशॉप के आयोजन से नए और ग्रामीण कलाकारों को मंच प्रदान करने का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्कशॉप के माध्यम से एक्टिंग के बारीकियों को समझाया जा रहा है.

इस दौरान साईं गुरुकुल के संचालक देव महतो ने बताया कि जल्द ही साईं गुरुकुल में एक्टिंग का भी प्रशिक्षण कलाकारों को पारंगत शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा. इस मौके पर जीत राय हांसदा, देव महतो, अवधेश सिंह, मीणा टुडू अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य कलाकार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : टाटा कॉलेज प्रांगण में मनाया गया संस्थापक की 106वीं जयंती

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version