Adityapur: माँ भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा हरिओम नगर, आदित्यपुर स्थित 6एलएफ दुर्गा पूजा मैदान में निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल रविवार रात दर्शकों के लिए खोल दिया गया.

ये भी पढ़े:-Adityapur Durga Puja Pandal Attractions: दुर्गा पूजा पंडाल में दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड और झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो हत्याकांड को सचित्र किया गया वर्णित, बना लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र

इससे पूर्व इस पूजा पंडाल का उदघाटन प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.माँ भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा यहाँ इस बार  अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर निवास करने वाले जारवा आदिवासी समाज की थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसके माध्यम से मानव सभ्यता के इतिहास में विश्व के अति प्राचीन (लगभग पचास हजार वर्षों से भी अधिक समय से निवास करने वाले) जारवा आदिवासी समाज के जीवन वृत्त को प्रदर्शित किया गया है. वहीं, पंडाल के अंदर जारवा आदिवासी समूह के रहन-सहन, वेशभूषा, कला-संस्कृति आदि का जीवंत चित्रण भी प्रस्तुत किया गया है.

विलुप्त हो रहे जनजातीय संरक्षण का मिल रहा संदेश

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह माँ भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि पंडाल निर्माण के माध्यम से अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विलुप्त प्राय: जारवा आदिवासी समूह संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है. इन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि इस आदिवासी समुदाय के संरक्षण को लेकर प्रयास किया जाए। गौरतलब है कि अंडमान निकोबार दीप समूह में तकरीबन साढे तीन सौ जारवा आदिवासी वर्तमान में बचे हैं।इन्होंने बताया कि कमिटी के द्वारा महासप्तमी, महाष्टमी एवं महनवमी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. पंडाल के उद्घाटन से पूर्व स्थानीय कलाकारों के द्वारा माता का जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया. इस अवसर पर बिरेंद्र यादव, अमरजीत मिश्रा, अमरनाथ ठाकुर, जगदीश नारायण चौबे, रामाशंकर पाँडेय, खिरोद सरदार, हरेंद्र तिवारी, सुभाष चंद्र, प्रवीण पांडेय, शंकर दयाल मिश्रा, बिरेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version